ताज़ा खबरें
यूपी मदरसा कानून को 'सुप्रीम' मान्यता: हाईकोर्ट का फैसला किया खारिज
कानपुर में कोलकाता जैसा कांड:अस्पताल में बंधक बनाकर छात्रा से दुष्कर्म
केंद्र नहीं अब खुद यूपी सरकार तय करेगी डीजीपी, अखिलेश ने कसा तंज
दिल्ली-एनसीआर में सांसों का संकट, कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार
झारखंड में अवैध हड़पी गई ज़मीन आदिवासी बेटियों के ​नाम करेंगे: मोदी

बेंगलुरू: कर्नाटक की नई भाजपा सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार में सरकारी बोर्ड, निगमों और प्राधिकरणों और आयोगों में हुई सभी नियुक्तियों को सोमवार को रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस संबंध में मुख्य सचिव टीएम विजय भास्कर को निर्देश जारी किए हैं।

मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने मुख्य सचिव को एक नोट में बोर्ड, निगमों, प्राधिकरणों और आयोगों के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, निदेशकों और सदस्यों की नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से रद्द करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अगले आदेश तक बतौर अध्यक्ष संबंधित अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिवों और सचिवों की नियुक्ति के लिए भी निर्देश जारी किया है। मुख्य सचिव से संबंधित अधिकारियों को इस मामले में जरूरी आदेश या अधिसूचना जारी करने को कहा गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख