ताज़ा खबरें
केंद्र नहीं अब खुद यूपी सरकार तय करेगी डीजीपी, अखिलेश ने कसा तंज
दिल्ली-एनसीआर में सांसों का संकट, कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार
झारखंड में अवैध हड़पी गई ज़मीन आदिवासी बेटियों के ​नाम करेंगे: मोदी
मनोज जरांगे पाटील का एलान- महाराष्ट्र चुनाव नहीं उतारेंगे एक भी प्रत्याशी
उत्तराखंड: अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 15 यात्रियों की मौत, कई घायल

बेंगलुरु: राज्यपाल से मिलने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि आज शाम 6 बजे सीएम पद की शपथ लूंगा। इससे पहले पार्टी के खिलाफ बगावती सुर अपनाते हुए शुक्रवार की सुबह राज्यपाल वजुभाई वाला से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल से मिलने से पहले बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि वे राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा करने जा रहे हैं और उनसे यह अनुरोध करेंगे कि आज ही शपथ ग्रहण आयोजित करें।

इससे पहले, येदियुरप्पा ने बेंगलुरू में आरएसएस कार्यालय में जाकर प्रमुख नेताओँ से मुलाकात की थी। उन्होंने मीडिया से कहा था कि वह सरकार बनाने के लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, पार्टी फिलहाल सरकार को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहती थी। भाजपा चाहती थी कि पहले बागी विधायकों पर स्पीकर का फैसला हो जाए।

इससे पहले, कर्नाटक विधानसभा स्पीकर केआर रमेश ने एचडी कुमारस्वामी सरकार गिरने के दो दिन बाद कार्रवाई करते हुए गुरुवार को तीन विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है। अयोग्य घोषित किए जाने वाले विधायको में रमेश ए जरकीहोली, महेश कुमथल्ली और आर शंकर शामिल हैं।

 

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने कहा कि वह अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करेंगे और उच्चतम न्यायालय ने जो भरोसा उनमें दिखाया है उसे वह बरकरार रखेंगे। कुमार को बागी विधायकों के इस्तीफे और अयोग्यता संबंधी याचिका पर फैसला करना है। उन्होंने कहा कि बागी विधायकों को उनके समक्ष उपस्थित होने का अब और मौका नहीं मिलेगा और अब यह अध्याय बंद हो चुका है।

उन्होंने कहा, ''कानून सबके लिये समान है। चाहे वह मजदूर हो या भारत का राष्ट्रपति। गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा में एचडी कुमारस्वामी बहुमत साबित नहीं कर पाई थी। सदन में बहुमत के पक्ष में सर्फ 99 वोट ही पड़े थे जबकि विपक्ष में 105 पड़े थे। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख