ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

बेंगलुरु: एक महिला का पीछा करने और उस पर भद्दी टिप्पणी करने के आरोप में भीड़ ने आईटी कंपनी में काम करने वाले एक शादीशुदा व्यक्ति को बिजली के खम्भे से बांधकर पिटाई की। घटना शुक्रवार को हुई जब 25 वर्षीय महिला ने अपने पति से शिकायत की कि कार्यालय जाते वक्त आरोपी उसे ‘‘तंग’’ करता है। महिला का पति और उसके दोस्त वहां पहुंचे जिसके बाद लोगों के एक समूह ने व्यक्ति की बिजली के खम्भे से बांधकर पिटाई की। घटना का वीडियो बनाया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने कुछ दिन पहले महिला से इसी तरह की हरकत की थी और उसके पति ने उसे चेतावनी दी थी। घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्थल का दौरा किया और आरोपी को थाने ले गई। पुलिस ने कहा कि महिला ने व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उन्होंने कहा कि न ही आरोपी ने महिला के पति और सहयोगियों के खिलाफ कानून को अपने हाथ में लेने के लिए शिकायत दी है।

पुलिस ने व्यक्ति को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख