ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

बेंगलुरु: शहर के प्रसिद्ध नौकायन स्थल उलसूर झील के तट पर मंगलवार को सैकड़ों मृत मछलियां बहकर आयीं जिससे यहां जल प्रदूषण को लेकर चिंताएं बढ़ गयी हैं। झील के आसपास रहने वाले लोग वहां मृत मछलियों का ढेर देखकर हैरान रह गए। इन मछलियों के कारण झील से असहनीय बदबू आ रही थी। बदबू की शिकायत करने वाले कई स्थानीय लोगों ने कहा कि बांध में दरार के कारण नाले से सीवेज का पानी झील में जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से झील के पानी में ऑक्सीजन का स्तर प्रभावित हुआ है जिसके कारण बड़ी संख्या में मछलियां मर रही हैं और संबंधित अधिकारियों ने शिकायतों के बावजूद कुछ नहीं किया है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, ‘हमें हैरानी नहीं हुई है। हम पिछले दो सालों से अधिकारियों को आगाह कर रहे थे। बांध में दरार के कारण सीवेज का पानी झील के पानी में मिल रहा है।’

हाल के वर्षों में उलसूर झील के पानी की सतह पर बड़े पैमाने पर जलकुंभियां फैल गयी हैं। सरकार ने सफाई के प्रयास शुरू किए हैं। पर्यावरणविदों द्वारा शहर की प्रदूषित झीलों को लेकर चिंता जताने के बीच यह घटना सामने आयी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख