ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

बेंगलुरु: राष्ट्रपति बनने के बाद मंगलवार को रामनाथ कोविंद पहली बार बेंगलुरु पहुंचे। यहां उनकी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। बताया जा रहा है कि सुरक्षा का आलम ये था अधिकारियों ने संपेरों की टीम को भी उनकी सुरक्षा में लगा रखा था।

सांपों की समस्या से जूझ रहे एचएएल एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति के साथ पूरे समय संपेरे तैनात रहे। दरअसल एचएएल एयरपोर्ट प्रशासन ने बीबीएमपी जॉइंट कमिश्नर को लेटर लिखकर राष्ट्रपति के दौरे के लिए संपेरों की एक टीम मांगी थी।

सचिवालय के अधिकारियों ने भी इस समस्या पर चिंता जताई। वन विभाग के एक सूत्र ने बताया कि एचएएल एयरपोर्ट पर एक टीम हमेशा रहती है, जो जानवरों और पक्षियों की समस्या से निपटती है। बेंगलुरु के दोनों एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा के लिए विशेषज्ञों की मौजूदगी जरुरी है।

सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता है, सरकार को इस तरफ ध्यान देना होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख