ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

बेंगलुरु: कर्नाटक जेल विभाग ने शशिकला की पेरोल की अर्जी खारिज कर दी है। उन्होंने अपने बीमार पति को देखने के लिये पैरोल दिये जाने का आवेदन दिया था। सुप्रींटेंडेंट सोमशेखर ने कहा कि उनके पैरोल के आवेदन में कमी थी और उनसे इस संबंध में ज्यादा जानकारी और एफिडेविट मांगी गई है।

उन्होंने शशिकला के वकील से दोबारा आवेदन देने के लिये कहा है। इससे पहले जेल प्रशासन शशिकला को 15 दिन का पेरोल देने के आवेदन पर विचार कर रहा था। उनके पति का चेन्नई में किडनी ट्रांसप्लांट होना है।

परप्पना अग्रहरा जेल सुप्रींटेडेंट ने कहा, 'कल हमें शशिकला का आवेदन मिला जिसमें निवेदन किया गया था कि उन्हें 15 दिन के पैरोल पर रिहा किया जाए। उन्होंने कहा है कि उनके पति बीमार हैं और चेन्नई में अस्पताल में भर्ती हैं।

हमारा लीगल सेल इस पर विचार कर रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख