ताज़ा खबरें
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

बेंगलुरु: ट्रेन की पटरी पर सेल्फी ले रहे तीन युवकों की चलती ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक यह घटना हेजजला और बिदादी स्टेशन के बीच सुबह 8:30 बजे की है। जनरल रेलवे पुलिस अधीक्षक एन। चैत्र ने बताया, मैसूर से बेंगलुरु जा रही गोलगुम्बज एक्सप्रेस ने युवकों को रौंद दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि यह तीनों सेल्फी ले रहे थे। हम मामले की जांच कर रहे हैं।"ट्रेन की टक्कर के कारण युवकों के शव कटी हुए हालत में ट्रैक पर दूरी तक फैल गए हैं। इनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। चैत्र ने कहा, "मरने वाले इन लोगों की दो बाइक मैसूर रोड से लगी ट्रैक के पास खड़ी मिली हैं जहां पास में ही वांडरेला मनोरंजन पार्क स्थित है। साथ ही दो बैकपैक भी मिले हैं।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख