बेंगलुरू: तंजानिया की एक छात्रा पर शहर में पिछले सप्ताह हुए हमले के मामले में कर्तव्यहीनता के लिए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया, और हमलावर भीड़ का हिस्सा रहे दो अतिरिक्त लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। बेंगलुरू के पुलिस आयुक्त एन.एस. मेघारिख ने यहां संवाददाताओं से कहा, सहायक पुलिस आयुक्त ए.एन. पिसे को मामले से ठीक से न निपट पाने और दूसरी कार में बैठे लोगों का पता न लगा पाने के लिए निलंबित कर दिया गया है। बाद में भीड़ ने उस कार को जला दिया था। इस मामले में शनिवार को दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया, और इसके साथ ही गिरफ्तार लोगों की संख्या 11 हो गई है। मामले में लापरवाही बरतने के लिए शुक्रवार को पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।
इस बीच लगभग 200 अफ्रीकी विद्यार्थियों ने टाउन हाल में एक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया, और 21 वर्षीय तंजानियाई छात्रा पर हमले की निंदा की। प्रदर्शनकारियों ने शहर में सभी विदेशी नागरिकों की हिफाजत की मांग की। हाथों में, शांति एवं मित्रता के संदेश लिखी तख्तियां और बैनर लिए एसोसिएशन ऑफ अफ्रीकन स्टूडेंट्स इन इंडिया के सदस्यों ने बेंगलुरू के नागरिकों से सद्भाव, आपसी सम्मान और सहअस्तित्व की अपील की।