ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

अहमदाबाद: गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की बेटी अनार ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए आज (शनिवार) दावा किया कि उन्होंने राज्य सरकार से कभी कोई अनुचित फायदा नहीं लिया। अनार के व्यापारिक सहयोगियों की संलिप्तता वाले संदेहास्पद जमीन सौदों की खबरें सामने आने के बाद मुख्यमंत्री की बेटी ने यह दावा किया है। भाजपा की गुजरात इकाई भी अनार के समर्थन में उतर आई है। भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह मुख्यमंत्री और उनकी बेटी को बदनाम करने की मंशा से उनके खिलाफ आरोप लगा रही है। अनार ने फेसबुक पर लिखा, मैं अनार पटेल डब्ल्यूडब्ल्यूआरआरपीएल (वाइल्डवूडस रिसॉटर्स एंड रिएलिटीज प्राइवेट लिमिटेड), अनिल इंफ्राप्लस और पार्श्व टेक्सचेम में न तो निदेशक हूं और न ही शेयर धारक हूं। डब्ल्यूडब्ल्यूआरआरपीएल से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। कोई भी सरकारी एजेंसियों से इसका पता लगा सकता है।

मुख्यमंत्री की बेटी ने आगे लिखा, दक्षेस भाई (अनिल इंफ्राप्लस के अमोल श्रीपाल सेठ के साथ डब्ल्यूडब्ल्यूआरआरपीएल का मालिकाना हक रखने वाले दक्षेस शाह) मेरे व्यापारिक साझेदार हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उनकी सभी कंपनियों में हूं। वह अपने बल पर बने कारोबारी हैं और पिछले 22 साल से व्यापार कर रहे हैं। अनार ने लिखा, हमने सात साल पहले अनार प्रोजेक्टस नाम से एक कंपनी शुरू की जिसके व्यापारिक हित खुदरा एवं सेवा क्षेत्र में थे। हमने कभी किसी सरकारी संगठन से कोई फायदा नहीं लिया । हमने हर तरह से सभी नियमों-कानूनों का पालन किया। उन्होंने लिखा, यह बहुत दुख की बात है कि महज अनुमानों के आधार पर मेरी शख्सियत पर हमला किया जा रहा है। मैं किसी के एहसान में नहीं, अपनी नैतिक ताकत में यकीन रखती हूं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख