ताज़ा खबरें
ट्रंप का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण,भारत के हित सर्वोपरि रखे सरकार:आनंद शर्मा
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए दोषी: अखिलेश

पणजी: गोवा में मछली के आयात पर 6 माह के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रतिबंध लगाने का कारण मछली से कैंसर का खतरा है। दरअसल गोवा के तटीय इलाकों में इस बात की आशंका जताई जा रही है कि मछली को सुरक्षित रखने के लिए फॉर्मैलिन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी केमिकल वाली मछली को खाने से खाने वाले को कैंसर हो सकता है।

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि अगर आवश्यकता पड़ी तो मछली के बैन की अवधि छह महीने के लिए बढ़ाई जा सकती है। गोवा में मछली व्यापार पर हजारों लोगों की आजीविका कायम है। गोवा के छोटे-छोटे खुदरा मछली विक्रेताओं का क्या होगा जो अपनी आजीविका के लिए बाजार में और घर-घर जाकर मछली बेचते हैं।

 

पर्रिकर भी लगा चुके हैं बैन

इसी साल जुलाई में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी 15 दिनों के लिए मछलियों के आयात पर बैन लगाया था। बाद में राज्य सरकार मछली लाने वाले ट्रकों की बॉर्डर चेकिंग करने की व्यवस्था करने के बाद यह बैन हटा दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख