पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य पर उठ रहे सवालों पर केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा कि पर्रिकर के स्वास्थ्य पर गौर करते हुए राज्य में 'आज नहीं तो कल' नेतृत्व में बदलाव की जरूरत है। गौरतलब है कि पर्रिकर पिछले कई महीनों से अग्न्याशय की बीमारी का इलाज करा रहे हैं। वह दिल्ली के एम्स में भर्ती होने के बाद 14 अक्टूबर को राज्य में लौटे हैं। केंद्रीय आयुष मंत्री नाइक ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की घोषणा करने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन से इतर कहा, 'हमें आज नहीं तो कल नेतृत्व में बदलाव करना होगा। इसकी जरूरत है। आप सभी जानते हैं कि मुख्यमंत्री स्वस्थ नहीं हैं लेकिन वह इन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं।'
सीएम पर्रिकर हैं पूरी तरह फिट- गोवा के पशुपालन मंत्री
राज्य में नेतृत्व में बदलाव की बात हो रही है लेकिन, भाजपा लगातार इससे इनकार करती रही है। कुछ दिन पहले गोवा के पशुपालन मंत्री मौविन गोडिन्हो ने कहा था कि सीएम मनोहर पर्रिकर पूरी तरह फिट हैं। इससे पहले गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने अपने बारे में उठ रहीं तमाम आशंकाओं को दरकिनार करते हुए उन्होंने 30 अक्टूबर को सीएम आवास पर कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लिया था।
पर्रिकर पैनक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे हैं। 30 अक्टूबर को करीब 15 दिन बाद उनकी पहली तस्वीर जारी हुई थी।
----पर्रिकर के आवास को छोटे से अस्पताल में किया गया है तब्दील बता दें कि दिल्ली एम्स में इलाज कराने के बाद गोवा लौटे पर्रिकर के आवास को छोटे से अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है। उनके घर पर ही सभी चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई थीं। वहीं, इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता ऐलक्सियो आर लॉरेंसो ने कहा था, 'निजी आवास में आप कैबिनेट बैठक नहीं कर सकते हैं। यह आधिकारिक आवास में होनी चाहिए।' गौरतलब है कि पर्रिकर ने पिछली बैठकों की अध्यक्षता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की थी।