जम्मू: श्रीनगर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकी मार गिराये हैं। आतंकियों के नैना गांव में छिपे होने की खबर के बाद सुरक्षा बलों ने इस इलाके को मंगलवार शाम को ही घेर लिया था और आज (बुधवार) सुबह से एक बार फिर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था। यह रिहायशी इलाका है इसलिए पूरी एहतियात के साथ ऑपरेशन चलाया गया। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। ये मुठभेड़ मंगलवार की रात शुरु हुई थी। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि पुलवामा के इस इलाके में आतंकी छुपे हुए हैं। इस सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया और फायरिंग शुरु हो गई।
मुठभेड़ में अभी तक दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है जबकि एक आतंकी की तलाश अभी भी जारी है।