ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार

दुमका: झारखंड में फिलहाल शराबबंदी लागू नहीं होगी। यह बात मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज (रविवार) यहाँ एक कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वे नशे को समाज के लिए कोढ़ मानते हैं, पर शराबबंदी के लिए कोई फरमान जारी नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को शराबबंदी के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए ग्राम सभा की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान गांवों में बैठक करें और नशा मुक्त समाज बनाने का काम करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो गांव नशा मुक्त हो जाएगा, उस गांव को सरकार एक लाख रुपए का पुरस्कार देगी। लेकिन इसके लिए लोगों के बीच शराब से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरुक करना होगा। मुख्यमंत्री ने लोगों को अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील करते हुए कहा कि विकास के लिए शिक्षा एक जड़ी बुटी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अशिक्षा के कारण ही अंधविश्वास के चक्कर में लोग फंसते है और डायन-बिसाही के नाम पर हत्या करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि संताल परगना का विकास चाहते हैं तो यहां के लोगों को शिक्षित होना होगा। उन्होंने लोगों से बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं करने और ‘पहले पढ़ाई, फिर बिदाई, का नारा दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी की शादी कम उम्र में करने वाले माता-पिता को जेल भी जाना पड़ सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख