ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

पलामू: बिहार में योग दिवस न मानने के कारण भाजपा के हमले झेल रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज (रविवार) उलटा भाजपा के सामने ही सवालों की झड़ी लगा दी। नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि क्या योगा में शराब पीने की अनुमति दी जाती है? अगर नहीं तो क्या उनका दायित्व नहीं हैं कि योग दिवस के उपलक्ष्य में शराब की ख़रीद बिक्री पर पहले पाबंदी लगायी जाए। उन्होंने कहा कि कम से कम प्रधानमंत्री जी भाजपा शासित राज्य में ही पाबंदी की घोषणा कर देते तो योग का सम्मान होता। नीतीश रविवार को झारखंड के पलामू में शराबबंदी के मुद्दे पर आयोजित महिलाओं की सभा को सम्बोधित कर रहे थे। झारखंड में नीतीश कुमार ने इससे पूर्व धनबाद में भी महिलाओं के सम्मेलन में भाग लिया था जहां झारखंड विकास मोर्चा के बाबूलाल नारंगी खुल कर इस मुद्दे पर उनके साथ आए थे। नीतीश ने आज भी दोहराया की झारखंड में अगर लोगों ने साथ दिया तो बाबूलाल मुख्यमंत्री होंगे। योगा दिवस के मुद्दे पर अपनी आलोचना पर नीतीश ने खुलकर जवाब दिया और कहा कि मुझे मालूम नहीं कि प्रधानमंत्री कब से योग कर रहे हैं लेकिन में वर्षों से योग के आसन, प्राणायाम और योग निंद्रा नियमित रूप से करता रहा। लेकिन योग में शराब के सेवन की अनुमति नहीं दी जाती। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जी बिना शराब पर पाबंदी लगाए कैसा योग दिवस मनाया जा रहा है।

नीतीश ने आरोप लगाया कि हर चीज़ को एक इवेंट में बदल कर मूल विषय से ध्यान भटकाया जाता है अगर प्रधानमंत्री जी आप योग दिवस मनाना चाहते हैं तो पहले शराब बिक्री पर पाबंदी लगाएं, उसके बाद मैं भी आपके साथ खड़ा रहूंगा। नीतीश ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास पर बोलते हुए कहा कि शराब बंदी के मुद्दे पर बिहार का समर्थन करने के बजाय उन्होंने पूरे राज्य में शराब की बिक्री बढ़ा दी जो साबित करता हैं कि झारखंड सरकार इस मुद्दे पर कितना गम्भीर है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख