ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले के नावाडीह ओपी क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिलगा में सोमवार की सुबह करीब 11 बजे मध्याह्न भोजन खाने से 96 बच्चे बीमार पड़ गए। आनन-फानन में सभी पीड़ित बच्चों को इलाज के लिए जमुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी बच्चों को छुट्टी दे दी। बताया गया कि नावाडीह ओपी क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिलगा में बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन में चावल दाल और सब्जी बना था। स्कूल पहुंचे सभी बच्चों ने खाना खाया। थोड़ी देर बाद ही बच्चे उल्टी और मिचली की शिकायत करने लगे। आनन-फानन में स्कूल के शिक्षकों ने सभी बच्चों को इलाज के लिए जमुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। शिक्षकों ने बताया कि दाल में छिपकली गिर गई थी, जिससे कुछ बच्चों ने उल्टी की शिकायत की। सभी बच्चों का इलाज जमुआ पीएचसी में कराया गया। अब सभी छात्रों की तबीयत बेहतर है।

सूचना मिलने पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बलराम सिंह और सचिव महावीर पासवान ने स्कूल पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख