रांची: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय की एक एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर श्रेया भट्टाचार्यजी को महज इसलिए निलंबित कर दिया गया है क्योंकि उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्विद्यालय के प्रोफेसर एन एम पाणिनी को विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में बुला लिया। निलंबनआदेश में कहा गया है कि श्रेया भट्टाचार्जी को विश्वविद्यालय में 17 से 19 मार्च के बीच सरदार वल्लभभाई पटेल की 140वीं जयंती के आयोजन का जिम्मा सौंपा गया था। 19 मार्च को राज्यपाल को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की तरह आना था। इस आदेश में साफ तौर से लिखा है कि प्रोफेसर पाणिनी को बुलाने की खबरों से विश्वविद्यालय की छवि खराब हुई और राज्यपाल नहीं आए। श्रेया भट्टाचार्जी पर यह भी आरोप है कि उन्होंने विश्वविद्यालय को सूचना दिए बगैर प्रोफेसर पाणिनी को बुलाया।
निलंबिन के आदेश में प्रोफेसर पाणिनी को जेएनयू परिसर में हाल की घटनाओं को शह देने वाला बताया गया है।