रांची: खूंटी से अगवा तीनों जवानों को पत्थलगड़ी समर्थकों ने शुक्रवार को भोर के तीन बजे किताहातु-उलिहामु रोड पर रूगड़ी गांव के पास छोड़ा दिया, जहां से तीन किमी पैछल चलकर जवान सोयको थाना पहुंचे। इस घटना को लेकर पुलिस कुछ देर बाद करेगी खुलासा। इससे पहले, जवानों का सुराग देने पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
इस बीच बुधवार को पुलिस कार्रवाई के दौरान भगदड़ में मरे ग्रामीण की पहचान हो गई है। मृतक खूंटी प्रखंड के चामड़ी गांव के सुखराम मुंडा का पुत्र बिरसा मुंडा बताया जाता है। उसके छोटे भाई शनिका ने फोटो देखकर उसकी शिनाख्त की है। आपको बता दें कि झारखंड के खूंटी जिले में सांसद कड़िया मुंडा के आवास से तीन अंगरक्षकों को मंगलवार को पत्थलगढ़ी सर्मथकों द्वारा अगवा किया गया था।