ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

बहरागोड़ा: झारखंड के कुमारडुबी में पटाखों की फैक्ट्री में आग लगने से भीषण हादसा हो गया है। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबिक 25 से ज्यादा गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रही है। ये आग पूर्व सिंहभूम जिले के पहरागोड़ा प्रखंड के कुमारडुबी गांव में स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री में लगी है।

बताया जा रहा है कि आबादी वाले क्षेत्र में फैक्ट्री से धमाकों की आवाज लगातार आ रही है। आग जोरों से फैल रही है और इसकी वजह से तीन मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई है। इतना ही नहीं आग ने पड़ोस के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। माना जा रहा है कि मरने वालों और घायलों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

जानकारी के अनुसार, दुर्गापदो सांतरा के तीन मंजिले मकान में ही पटाखा फैक्टरी चलती है। शाम करीब पांच बजे मकान में अाग लगी। इससे वहां भारी मात्रा में रखे बारूद, पटाखों व गैस सिलिंडरों में धमाके होने लगे। मकान ध्वस्त हो गया।

पड़ोस में स्थित पिंटू प्रमाणिक का पक्का मकान भी ध्वस्त हो गया। कुछ ही देर में आसपास के 12 कच्चे मकान भी स्वाहा हो गये। घटना के समय घर में मौजूद फैक्टरी मालिक दुर्गापदो की मां पार्वती सांतरा (65) की मौके पर ही मौत हो गयी।

एक अन्य व्यक्ति पतित पावन दास (47) गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे एंबुलेंस से बहरागोड़ा पीएचसी पहुंचाया जा रहा था, पर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना में बनमाली महर और एक बच्ची की भी मौत की खबर है। बच्ची की पहचान नहीं हो सकी है 

घटनास्थल के पास में ही साप्ताहिक हाट लगा हुआ था। आग लगने के बाद हाट में भगदड़ मच गयी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख