ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के साईं कॉलोनी निवासी भाजपा नेता मदन सिंह के पुत्र शिवम सिंह, उनके मौसेरे भाई के पुत्र गौरव सिंह और पावर हाउस चौक निवासी सैंकी तीनों को चाईबासा से मुक्त कराया गया है। इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में संलिप्त राकेश और चंदन सोनार की तलाश की जा रही है। इनकी तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही थी।

रांची पुलिस की टीम को लालपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पटना भी भेजा गया था। रांची पुलिस की टीम ने वहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से कुछ बिंदुओं पर जानकारी एकत्र करने के बाद तीनों बच्चों को बरामद करने और अपहरण के आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी।

पुलिस सूत्रों की मानें तो इस छापेमारी अभियान के कारण कई लिंक मिले और अंततः बच्चों को चाईबासा से मुक्त करा लिया गया। तीनों छात्र गत पांच सितंबर से लापता हैं. छह सितंबर को जब मदन सिंह के पुत्र की कार लावारिस अवस्था में नगड़ी थाना क्षेत्र के बालालौंग से मिली. तब तीनों छात्रों के अपहरण का संदेह परिजनों को हुआ।

इस घटना के बाद छात्रों के अपहरण को लेकर नगड़ी थाना में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में पूर्व में परिजनों से छात्रों को मुक्त करने के लिए 20 करोड़ रुपये फिरौती मांगने की बात भी सामने आ चुकी है।

अनुसंधान के दौरान पुलिस अभी तक विभिन्न आपराधिक गिरोह की संलिप्तता पर जांच कर चुकी है। 500 से अधिक संदिग्ध मोबाइल नंबर की जांच की गयी। विभिन्न स्थानों में छापेमारी करने के साथ ही कुछ लोगों को मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ हुई। इस मामले को लेकर पुलिस लगातार एक्टिव रही।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख