ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

रांची: झारखंड विधानसभा के 26 सदस्यों के खिलाफ दर्ज मामलों में जल्द अनुसंधान पूरी कर तत्काल कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है। पुलिस मुख्यालय की तरफ से 26 विधायकों पर दर्ज एफआइआर की लिस्ट भी तैयार की गई है।

दरअसल, राज्य के डीजीपी डीके पांडेय ने विधायकों के खिलाफ दर्ज एफआइआर के संबंध में सभी जिलों के एसपी को चिट्ठी लिखकर आदेश दिया है कि इन मामलों में जल्द अनुसंधान पूरा कर कार्रवाई की जाए। बताया जा रहा है कि डीजीपी ने अपने पत्र में यह निर्देश भी दिया है कि यदि वारंट, इश्तेहार, कुर्की या चार्जशीट जैसी प्रक्रियाएं पूरी नहीं हुई है, तो उसे भी शीघ्र पूरा किया जाए।

बता दें कि झारखंड में कई विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं। जिन माननीयों के खिलाफ मामले दर्ज हैं, उनमें नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी, झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही प्रमुख रूप से शामिल हैं।

इस बाबत झारखंड पुलिस के प्रवक्ता आशीष बत्रा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय ने ऐसे कुल 26 विधायकों की सूची तैयार की है और डीजीपी के निर्देश के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बहरहाल, झारखंड पुलिस के इस फैसले के बाद यह जानना दिलचस्प होगा कि वर्षों से लंबित इन मामलों का निष्पादन कब होता है। फिलहाल तो डीजीपी के पत्र के आलोक में अलग-अलग जिले की पुलिस के लिए आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराना ही महत्वपूर्ण होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख