हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने शुक्रवार को मतदाताओं को चेतावनी दी कि अगर कांग्रेस तीस नवंबर को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता में आई तो रायतु बंधु और किसानों को मुफ्त बिजली जैसी कल्याणकारी योजनाओं को खत्म कर देगी। यहां एक रैली में राव ने कहा, प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. एम एस स्वामीनाथन जैसे लोगों और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों ने भी किसानों के लिए निवेश सहायता योजना रायतु बंधु की तारीफ की थी।
केसीआर ने देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी पर आरोप लगाया, कांग्रेस नेता उत्तम कुमार रेड्डी कहते हैं कि रायतु बंधु जनता के पैसे की बर्बादी है। एक अन्य नेता (मौजूदा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष) कहते हैं कि किसानों के लिए तीन घंटे की बिजली पर्याप्त है। अगर कांग्रेस (चुनावों में) जीतती है, तो वह रायतु बंधु को राम-राम कहेंगे और दलित बंधु को जय भीम। लोगों को तय करना चाहिए कि वे किसी तरह की स्थिति में होंगे। यह दावा करते हुए कि वह ही देश में पहली बार दलित बंधु जैसी योजना लेकर आए, केसीआर ने कहा कि वह चुनाव के लिए कोई वादा नहीं कर रहे हैं, लेकिन जनता को धन वितरित करना चाहते हैं।
राव ने पिछले दस वर्षों की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रति वर्ष तीन करोड़ टन धान उत्पादन के साथ तेलंगाना पंजाब के बाद दूसरे नंबर पर है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर बीआरएस राज्य में दोबारा सत्ता में आती है तो तेलंगाना के सभी 93 लाख बीपीएल परिवारों को बढ़िया चावल और स्वास्थ्य बीमा भी प्रदान किया जाएगा।
अलग तेलंगाना राज्य के आंदोलन के दौरान के संघर्ष के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ मुट्ठीभर लोगों के साथ आंदोलन शुरू किया था। हालांकि, कई लोगों ने इस मुद्देद को महत्व नहीं दिया।