ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

हैदराबाद: हैदराबाद यूनिवर्सिटी में दलित छात्र के आत्महत्या पर सियासत नहीं थम रही है। आज (गुरूवार) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल धरने पर बैठे छात्रों से मिलने यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहां उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार को जमकर कोसा। उन्हेांने कहा कि मोदी सरकार की नीति है कि मेरी बात मानो वरना मजा चख्‍ाा देंगे। छात्रों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, तमाम रिपोर्ट के बाद ये पता चलता है कि एबीवीपी के जिस छात्र से मारपीट और अस्पताल में भर्ती की खबर थी, वह गलत है। इस पूरे मामले ने तब गंभीर रूप ले लिया जब केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने स्मृति ईरानी को पत्र लिखा। उन्होंने कई बार पत्र लिखकर यूनिवर्सिटी में राष्ट्र विरोध गतिविधि की जानकारी मांगी थी। यानी उन्होंने पहले ही मान लिया था कि रोहित ने राष्ट्र विरोध कार्य किया। अंबेडकर की सीख पर कोई कार्य कभी राष्ट्र विरोधी नहीं हो सकता। केजरीवाल ने स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका बयान बहुत शर्मनाक है।

तमाम प्रोफेसरों में भी उनके बयानों को लेकर रोष है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार न हिंदुओं की है न मुसलमानों की न दलितों की। ये सिर्फ सत्ता की भूखी पार्टी है। उन्होंने यूनिवर्सिटी के वीसी के इस्तीफे की मांग की। दलित छात्र रोहित वेमुला के आत्महत्या किए जाने की घटना के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के समर्थन में आगे आए दलित शिक्षकों ने गुरुवार को धमकी दी कि यदि चार अन्य छात्रों का निलंबन रद्द करने की छात्रों की अहम मांग पूरी नहीं की जाती है तो वे प्रशासनिक पदों से इस्तीफा दे देंगे। हालांकि समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, 10 दलित शिक्षकों ने प्रशासनिक पदों से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज हैदराबाद विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे और वेमुला के परिजनों से मिलेंगे। अनुसूचित जाति शिक्षकों के फोरम ने कहा कि प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए उसके कुछ सदस्य अपने प्रशासनिक पदों से इस्तीफा दे देंगे। फोरम के सदस्यों की मांग है कि उन चार छात्रों के निलंबन को रद्द किया जाए, जिन्हें एबीवीपी नेता पर हमला करने में कथित संलिप्तता के कारण रोहित वेमुला के साथ सजा दी गई थी। फोरम के एक सदस्य एस बाबू ने कहा, हमने हमारे उन सभी प्रशासनिक पदों को छोड़ने का निर्णय लिया है जो हमारे कुछ सहकर्मी संभाल रहे हैं, हम उम्मीद कर रहे हैं कि अधिकारी कोई निर्णय लेंगे, यदि ऐसा नहीं होता है तो हमें ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। निलंबित किए जाने के बाद वेमुला द्वारा कथित आत्महत्या किए जाने की घटना एक बड़ा मामला बन गई है। भाजपा प्रतिद्वंद्वी इस मामले पर पार्टी पर निशाना साध रहे हैं और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी एवं केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय को इस मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें हटाए जाने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्र चार छात्रों का निलंबन रदद किए जाने के साथ-साथ दत्तात्रेय के इस्तीफे, कुलपति अप्पा राव को हटाए जाने, रोहित के परिवार को पांच करोड़ रुपए का मुआवजा दिए जाने और उसके परिवार के एक सदस्य को रोजगार दिए जाने की मांग कर रहे हैं। छात्र जारी प्रदर्शनों के तहत बुधवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख