ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

हैदराबाद: निलंबन के बाद दलित छात्र के आत्महत्या करने से उठे विवाद में आए हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (एचसीयू) के कुलपति अप्पा राव ने कहा कि युवक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए केंद्रीय मंत्रियों या मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से कोई ‘दबाव नहीं’ था । उन्होंने यह भी दावा किया कि युवक रोहित वेमुला ने अपने सुसाइड नोट में निलंबन को आत्महत्या का कारण नहीं बताया है। कुलपति ने यह भी कहा कि उन्होंने एबीवीपी नेता पर हमले में कथित तौर पर शामिल छात्रों की पृष्ठभूमि के मद्देनजर उनके खिलाफ कार्रवाई में नरमी बरते जाने का पक्ष लिया था, जिससे कि पढ़ाई जारी रखने के लिए उन्हें स्कॉलरशिप मिलती रहे । कुलपति ने कहा, ‘मैं निश्चित नहीं हूं कि क्या असल में निलंबन आत्महत्या का कारण है ।

छात्र द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट से तो कम से कम ऐसा नहीं लगता ।’ राव ने कहा कि वह एक कीमती जीवन के जाने और शैक्षिक गतिविधियां प्रभावित होने से बेहद दुखी हैं । उन्होंने कहा, ‘कोई दबाव नहीं था । हमने हमें मिले पत्रों को सामान्य पत्रों के रूप में लिया । किसी भी मंत्री या मंत्रालय के किसी अधिकारी से कोई फोन कॉल नहीं आई ।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख