ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

हैदराबाद: हैदराबाद विश्वविद्यालय परिसर के एक कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर लेने वाले शोधार्थी ने कथित तौर पर उसके द्वारा लिखे पत्र में कहा है कि उसे पिछले सात माह से उसकी फैलोशिप नहीं मिली थी। उसने पत्र में यह भी कहा कि वह कार्ल सागान जैसा विज्ञान लेखक बनना चाहता था। रोहित ने पत्र में कथित तौर पर लिखा, ‘यदि आप.. जो इस पत्र को पढ़ रहे हैं..मेरे लिए कुछ कर सकते हैं..तो मुझे मेरी सात माह की फैलोशिप मिलनी है। कृपया देखिएगा, कि यह मेरे परिवार को मिल जाए। मुझे रामजी को लगभग 40 हजार रूपए देने हैं। उन्होंने कभी यह वापस नहीं मांगे लेकिन कृपया इसमें से यह रकम उन्हें दे दीजिएगा।’

रोहित ने लिखा, ‘मैं जानता हूं कि आपमें से कुछ लोगों ने वास्तव में मेरी परवाह की, मुझे प्यार किया और मेरे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है। मुझे हमेशा खुद से समस्याएं रहीं। मैं अपनी आत्मा और अपने शरीर के बीच की बढ़ती दूरी को महसूस करता हूं और मैं एक दानव बन गया हूं।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख