ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

अगरतला: तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने भले ही राष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन देने की बात की हो लेकिन त्रिपुरा में पार्टी के विधायकों ने राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का फैसला किया है। तृणमूल के सभी छह विधायकों ने शनिवार को यहां बैठक की और राष्ट्रपति चुनाव में कोविंद को समर्थन देने का फैसला किया। राज्य विधानसभा में तृणमूल के नेता सुदीप राय बर्मन ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि हम ऐसे उम्मीदवार को समर्थन नहीं देंगे जिनका समर्थन माकपा कर रही हो। उन्होंने कहा, ''हम 2018 के विधानसभा चुनाव में माकपा को त्रिपुरा की सत्ता से हटाने के लिए कठिन मेहनत कर रहे हैं। इसलिए हम मीरा कुमार के लिए मतदान नहीं कर सकते।'' उन्होंने कहा कि तृणमूल विधायकों ने अपने फैसले से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव को अवगत करा दिया है।

राम माधव ने शनिवार को रात में उनसे कोविंद को समर्थन देने की अपील की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख