ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में आप सरकार ने छह माह से भी पहले आम आदमी कैंटीन खोलने का ऐलान किया था, लेकिन यह प्रस्ताव अब तक हकीकत का रूप नहीं ले पाया है। तमिलनाडु में सब्सिडी युक्त अम्मा कैंटीन परियोजना चल रही है। सरकार के परामर्श निकाय दिल्ली वार्ता आयोग (डीडीसी) के उपाध्यक्ष आशीष खेतान ने पिछले साल 16 जुलाई को कहा था कि शुरुआती कुछ कैंटीन दो माह में चालू हो जाएंगे और हो सकता है कि यह स्वतंत्रता दिवस के पहले ही हो। लेकिन, आज की तारीख तक एक भी कैंटीन शुरू नहीं हुआ। कैंटीन का प्रस्ताव डीडीसी ने ही तैयार किया था। कामगार वर्ग और छात्रों को मुख्य रूप से लक्षित कर तैयार की गई यह योजना शहर की सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा कार्यान्वित की जानी है

। खेतान को फोन करने पर कोई जवाब नहीं मिला। उनके एक सहायक ने कहा कि काम चल रहा है और ठोस प्रगति होने पर औपचारिक घोषणा की जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख