ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल

नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के संगम पार्क इलाके में दो समुदायों के बीच हुई झड़प में कम से कम 15 लोग घायल हो गये। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार मध्य रात्रि तक कई पुलिस टीमों को इलाके में तैनात कर दिया गया है और दंगा का एक मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि इस हिंसक झड़प की शुरुआत उस समय हुई जब एक युवक को कुछ स्थानीय लोगों ने उस समय पीट दिया जब वह दूसरे समुदाय के एक परिवार के घर में कथित रूप से जबरदस्ती घुसने का प्रयास कर रहा था। अधिकारी ने बताया कि युवक के समुदाय के लोग तुरंत मौके पर एकत्र हो गये और दूसरे समुदाय के एक समूह से उनकी भिड़ंत हो गयी। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और हिंसा में शामिल लोगों के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख