नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दिल्ली इकाई ने विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में उत्तर प्रदेश और बिहार से मतदाताओं के ‘‘फर्जी’’ पंजीकरण के दावे के संबंध में अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने ‘‘पूर्वांचल विरोधी केजरीवाल’’ जैसे नारे लिखे तख्तियों के साथ आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की और कुछ ने उनके आवास के पास लगे सुरक्षा अवरोधकों को तोड़ने का प्रयास किया। प्रदर्शन के दौरान ‘लिट्टी चोखा खाएंगे, केजरीवाल भगाएंगे’, ‘छठी मैया की जय’ और ‘पूर्वांचल विरोधी केजरीवाल मुर्दाबाद’ जैसे नारे गूंजे।
दिल्ली में उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के निवासियों को ‘पूर्वांचली’ कहा जाता है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल ने हमेशा पूर्वांचली समुदाय के लोगों का अपमान किया है। कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने कई आपत्तिजनक बयान दिए, अब वे उन्हें ‘फर्जी मतदाता’ कह रहे हैं।
उन्होंने कहा, हम इस अपमान को नहीं भूलेंगे और न ही उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार के लोग इसे भूलेंगे। यह विश्वासघात दिल्लीवासियों को हमेशा याद रहेगा।’’
केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को भाजपा पर विधानसभा चुनाव से पहले उनके निर्वाचन क्षेत्र नयी दिल्ली में उत्तर प्रदेश और बिहार से ‘‘फर्जी’’ मतदाताओं को पंजीकृत करके मतदाता सूची में हेरफेर करने का आरोप लगाया।
एक प्रदर्शनकारी ने मीडिया से कहा, ‘‘पूर्वांचलियों को फर्जी मतदाता कहा गया है। जब तक हम केजरीवाल को यहां से नहीं हटाएंगे, तब तक यह गुस्सा शांत नहीं होगा।’’
एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने हमें अपमानित किया है। अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान उन्होंने हमारा इस्तेमाल किया और हमें पुलिस की लाठियां खाने पर मजबूर किया और अब, वे हमें फर्जी मतदाता कह रहे हैं।’’
प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा अवरोधक को पार करने की कोशिश की और केजरीवाल के आवास के निकट पहुंच गए।
हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने और उन्हें तितर बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बिना वैध अनुमति के प्रदर्शन करने के आरोप में 20 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्हें पुलिस की बसों में भरकर विभिन्न थानों में ले जाया गया।’’
भाजपा के विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए आप ने कहा कि केजरीवाल और पार्टी ने अपने सदस्यों को मंत्री, सांसद और विधायक नियुक्त करके और उनकी परंपराओं का समर्थन करने के लिए सैकड़ों छठ ‘घाटों’ का निर्माण करके लगातार पूर्वांचली समुदाय का सम्मान किया है।
‘आप’ ने एक बयान में कहा, ‘‘इसके बिल्कुल उलट भाजपा ने ‘रोहिंग्या-बांग्लादेशी’ का ठप्पा लगाकर और उनके मतदाता सूचियों से नाम हटाने की कोशिश करके पूर्वांचलियों का अपमान किया है।’’
इसमें कहा गया है कि आप सरकार ने पानी और सीवर पाइपलाइन स्थापित करके, शिक्षा में सुधार करके और अनधिकृत कॉलोनियों में स्वास्थ्य सेवा को किया है जहां पर पूर्वांचल के बड़ी संख्या में लोग रहते हैं और उनके उत्थान के लिए अथक प्रयास किया है।
बयान में कहा गया है कि दूसरी ओर, सभी सात सांसदों के साथ सत्ता होने के बावजूद, भाजपा एक दशक से अधिक समय में उनके लिए कुछ भी सार्थक करने में विफल रही है।
निर्वाचन आयोग को दी गई औपचारिक शिकायत में केजरीवाल ने 15 दिसंबर से आठ जनवरी के बीच 13,000 नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए आवेदन को लेकर चिंता जाहिर की थी।
शिकायत दर्ज कराने के बाद मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि फर्जी मतदाता पंजीकरण के लिए इनमें से कई मतदाताओं को उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य पड़ोसी राज्यों से लाया गया है। यह हेरफेर चुनाव प्रक्रिया को कमजोर करता है।’’
केजरीवाल की टिप्पणी पर भाजपा ने तुरंत प्रतिक्रिया की और पार्टी नेताओं ने उनकी टिप्पणी की निंदा की।
दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव पांच फरवरी को होने हैं। आठ फरवरी को मतगणना होगी।