रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर के वीआईपी रोड पर निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिर गई है। निर्माणाधीन बहुमंजिला गिरने से इमारत के मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वीआईपी रोड स्थित एक कॉप्लेक्स के सातवीं मंजिल की सेंट्रिंग गिरने से 11 मजदूर दब गए हैं। इनमें इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई है। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई है।
घायल मजदूर अस्पताल भर्ती, नौ हालत गंभीर
वहीं नौ मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। बाकी घायल मजदूरों का इलाज चल रहा है। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि वीआईपी रोड स्थित अविनाश एलिगेंस की निर्माणाधीन रेसिडेंशियल कॉप्लेक्स की सेंट्रिंग गिरने से 11 मजदूर दब गए। इनमें से 9 को बाहर निकालकर अस्पताल भेज दिया गया है। कई मजदूरों के अभी भी सेंट्रिंग के नीचे दबे होने की बात कही जा रही है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर मौजूद हैं। सभी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं।