रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शुक्रवार को हत्या-आत्महत्या के एक संदिग्ध मामले में एक महिला और उसकी डेढ़ साल की बेटी की घर में आग लगने से मौत हो गई जबकि महिला के पति का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। रायगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि यह घटना घरघोड़ा क्षेत्र के कामतारा गांव में हुई। उन्होंने बताया कि चांदनी गुप्ता (20) और उनकी बेटी आकांक्षा के जले हुए शव उनके घर में पाए गए, जबकि पति सुरेश गुप्ता (25) का शव नजदीक ही एक पेड़ से फंदे से लटका मिला।
आत्महत्या है या हत्या, जांच में जुटी पुलिस
अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचित कर दिया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मरकाम ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या सुरेश ने घर में आग लगाई, अपनी पत्नी और बेटी की हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली। सुरेश एक दुकान चलाता था।
रायगढ़ एएसपी आकाश मरकाम ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या खुद दुकानदार सुरेश ने घर में आग लगाकर अपनी पत्नी और बेटी की हत्या की और फिर आत्महत्या कर लिया या फिर यह मामला कोई और ही है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही आगे इस घटना के संबंध में पूरा खुलासा होगा।