ताज़ा खबरें
जीएसटी के कुल संग्रह में आम नागरिकों की भागीदारी दो तिहाई: कांग्रेस
लोकसभा चुनाव तक था 'इंडिया' ब्लॉक, अब खत्म हो गया: पवन खेड़ा
दिल्ली चुनाव: 'आप' ने लगवाए होर्डिंग्स, बीजेपी से पूछा- मुख्यमंत्री कौन?
दिल्ली-यूपी, राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी
सामने आई दुनिया के शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग,भारत को झटका
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़, छह लोगों की मौत, कई घायल
भीमा कोरेगांव केसः बॉम्बे हाईकोर्ट ने विल्सन और धवले को दी जमानत
मिल्कीपुर में बीजेपी की हार होगी बाबासाहेब के अपमान का बदला:सपा

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश की राजधानी की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में चुनाव होंगे। चुनाव आयुक्त ने बताया कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी, इसके साथ ही 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे।

इससे पहले सोमवार को चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी की थी। दिल्ली में इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली के चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स होंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है. वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है।

आपको बता दें, दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 70 में से 60 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाई। 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने 67 सीटें जीती थीं। दिल्ली के इतिहास में ये पहली बार था, जब किसी पार्टी ने इतनी सीटें जीती थीं।

वहीं, 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली थी। बीजेपी ने 8 सीटें जीती थीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख