ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस पिछले साल के विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी को चंदा देने के संबंध में कथित अनियमितताओं के आरोपों का सामना कर रही चार कंपनियों के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश मामले की जांच कर रही है। आम आदमी पार्टी वॉलंटियर्स एक्शन मंच (एवीएएम) नामक समूह ने पिछले साल चार कंपनियों के संबंध में कथित अनियमितता का आरोप लगाया था जिन्होंने दावा किया था कि उन्होंने 2015 के चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को 50 लाख रुपये चंदा दिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एवीएएम ने निर्वाचन आयोग और दिल्ली पुलिस से भी संपर्क किया था लेकिन वे अपने दावे के पक्ष में सबूत देने में विफल रहे और उस समय कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने बताया, लेकिन बाद में कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने इस मामले में स्वतंत्र जांच करायी और पाया कि आरोपी कंपनियों संबंधी ऑडिट पेपर सहित कई अन्य दस्तावेज फर्जी थे।

इन कंपनियों के कार्यालय भी दिए गए पते पर अस्तित्व में नहीं थे और ऑडिट पेपरों में किए गए चार्टर्ड एकाउंटेंट के हस्ताक्षर भी फर्जी पाए गए। अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय के एक क्षेत्रीय निदेशक ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के पास नवंबर 2015 में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने बताया, ‘‘जांच जारी है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’ आप ने एवीएएम द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख