ताज़ा खबरें
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा
राहुल गांधी बिहार में 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में करेंगे शिरकत
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन
पीएम मोदी ने पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज 'पंबन' का किया उद्घाटन
बीड मस्जिद विस्फोट मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर लगा यूएपीए

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की जंतर मंतर में पिछले वर्ष आयोजित एक रैली के दौरान किसान गजेंद्र सिंह की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस आज पार्टी के पांच सदस्यों से पूछताछ करेगी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया ‘‘आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, आशीष खेतान, कुमार विश्वास, सांसद भगवंत मान और एक कार्यकर्ता जिसकी पहचान नीरज कुमार के रूप में हुई है। उन्हें पिछले दो दिनों में सीआरपीसी की धारा 60 के तहत नोटिस जारी किया गया है।’’ उन्होंने बताया कि पांचों व्यक्तियों को आज अपराध शाखा के आरके पुरम, सेक्टर आठ स्थित कार्यालय में जांच के क्रम में मौजूद रहने के लिए कहा गया है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने एक विस्तृत प्रश्नावली तैयार की है जिस पर उन लोगों से जवाब मांगा जायेगा।

पिछले वर्ष 22 अप्रैल को आप की एक रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में राजस्थान के एक किसान गजेंद्र सिंह ने पेड़ से लटक कर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने इसके बाद कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ संसद मार्ग थाने में मामला दर्ज किया था। बाद में यह मामला दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के पास भेज दिया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख