ताज़ा खबरें
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज

चंडीगढ़: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। उनकी पार्टी आप के एक विधायक धार्मिक ग्रंथ के अपमान के मामले में फंस गए हैं। पंजाब के मलेरकोटला में 24 जून को एक धार्मिक ग्रंथ को कथित तौर पर अपवित्र करने के मामले में पंजाब पुलिस आप विधायक नरेश यादव को सम्मन करेगी। दरअसल, इस मामले के एक मुख्य आरोपी ने आरोप लगाया कि दिल्ली के महरौली से विधायक यादव के कहने पर उसने ये हरकत की। दूसरी तरफ, आप विधायक और उनकी पार्टी ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले यह आप की छवि धूमिल करने की साजिश है। अरविंद केजरीवाल आज से पंजाब में तीन दिनों का प्रचार अभियान शुरू कर रहे हैं। संगरूर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीतपाल सिंह थिंड ने कहा, हम मलेरकोटला की घटना के संदर्भ में पूछताछ के लिए आप विधायक नरेश यादव को सम्मन करेंगे। उन्होंने कहा कि मलेरकोटला में धार्मिक ग्रंथ को अपवित्र करने के आरोपी से पूछताछ के दौरान विधायक का नाम आया। थिंड ने दावा किया, पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि आरोपी ने विधायक से मुलाकात की थी। आरोपी और विधायक के बीच फोन पर बातचीत भी हुई थी। यह पूछे जाने पर कि क्या इस घटना के पीछे मास्टरमाइंड आप विधायक हो सकते हैं तो पुलिस अधिकारी ने कहा कि यादव से पूछताछ के बाद ही पता चलेगा। संगरूर पुलिस ने मलेरकोटला की घटना के संदर्भ में बीते 27 जून को विजय कुमार, नंद किशोर गोल्डी और गौरव को गिरफ्तार किया था।

दिल्ली के रहने वाले आरोपी विजय ने कल पटियाला में दावा किया था कि उसने यादव के कहने पर इस घटना को अंजाम दिया। बीते 24 जून को धार्मिक ग्रंथ को कथित तौर पर अपवित्र करने की घटना के बाद हिंसा भड़क गई थी। लोगों ने अकाली दल की स्थानीय विधायक फरजाना निसारा खातून के घर पर हमला भी किया था। आप विधायक नरेश यादव ने कहा, यह गलत आरोप है। जब पूरे देश में हिंदू, मुसलमान, सिख और ईसाई हमें समर्थन दे रहे हैं और जब हम चुनाव जीत रहे हैं तो फिर मैं ऐसा क्यों करूंगा। उन्होंने कहा, इस मामले में मेरी कोई संलिप्तता नहीं है। अगर कोई सबूत है तो मुझे फांसी दे दो। यह साजिश है और इस मामले से मेरा कोई लेनादेना नहीं है। आप ने इस मुददे को लेकर अकाली दल-भाजपा गठबंधन पर निशाना साधा। पार्टी नेता आशुतोष ने कहा कि यह भाजपा की बौखलाहट को दिखाता है कि क्योंकि आप पंजाब के चुनाव में उसका सूपड़ा साफ करने जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख