खटकड़ कलां (पंजाब): आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान ने पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में बुधवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मान ने पंजाबी भाषा में सीएम पद की शपथ ली। शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां गांव में आयोजित भव्य समारोह में राज्य के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने उन्हें शपथ दिलाई। इस मौके पर भगत सिंह के गांव को बसंती रंग में रंग दिया गया और वहां पहुंचे अधिकतर लोग भी बसंती पगड़ी और बसंती रंग के ही दुपट्टे पहने हुए थे। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत दिल्ली सरकार के सभी मंत्री मौजूद थे।
इस मौके पर अपने संबोधन में भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के कोने-कोने के आए लोगों का मैं अभिनंदन करता हूं, यहा आने के लिए मैं आपको बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं। यहां पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल और उनकी कैबिनेट बैठी है। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए खटकड़ कलां कोई नया नहीं है। जितना प्यार आप लोगों ने मुझे और 'आप' को दिया है, मैं बयां नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा, जिन्होंने हमें वोट नहीं किया, उनसे भी मुझे कोई शिकायत नहीं है। यह पूरे पंजाब की सरकार है। 'शहीदे आजम भगत सिंह कहते थे कि 'इश्क करना सबका हक है' क्यों न इस बार वतन की मिट्टी को सरजमी बना लिया जाए। दिल्ली में जो स्कूल दिख रहे हैं, उसी तरह से हम पंजाब में भी अस्पताल और स्कूल बनाएंगे कि लोग वहां फोटो खिंचवाकर जाएंगे। आप याद रखिए 10 मार्च को (चुनाव परिणाम के दिन) पंजाबियों का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा गया। जनता जब चाहेगी, बंदा अर्श पर पहुंच सकता है, और जब चाहे, फर्श पर पहुंच सकता है।