ताज़ा खबरें
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या

चंडीगढ़: देशभर के साथ ही पंजाब में शनिवार को ठिठुरन के बावजूद पूरे उत्साह के साथ 70वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पटियाला में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च कर रही टुकड़ियों से सलामी ली। उन्होंने सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों पर प्रकाश डाला।

सुबह की ठिठुरती ठंड और न्यूनतम तापमान 4 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच होने के बावजूद, बड़ी संख्या में लोग और छात्र प्रभावशाली परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए पंजाब के विभिन्न आधिकारिक और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे। चंडीगढ़ में गणतंत्र दिवस का समारोह सेक्टर 17 परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख