ताज़ा खबरें
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या

अमृतसर: पंजाब के निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को कहा कि वह अमृतसर ट्रेन हादसे के पीड़ति पांच परिवारों को हर माह अपने निजी खाते से 40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देंगे। सिद्धू ने कहा कि उनकी तरफ से ट्रेन हादसों में मारे गए पांच ऐसे परिवारों की शिनाख़्त की गयी है, जिनके घर में कोई भी सदस्य आमदनी करने योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि वह इन परिवारों का चूल्हा चलाने के लिए अपनी आमदनी में से हर महीने एक परिवार को 10 हज़ार रुपए और बाकी चार परिवारों को 7500 रुपए देंगे।

उन्होंने कहा कि सहायता राशि इन परिवारों के बैंक खातों में भेज दी जाएगी। ट्रेन हादसों में मारे गए अन्य परिवारों के सदस्यों का भी विवरण इकट्ठा किया जा रहा है और जिन परिवारों का कमाने वाला कोई सदस्य नहीं होगा, उसे हर महीने आर्थिक सहायता दी जायेगी। सिद्धू ने शिक्षा मंत्री ओ पी सोनी ने आज गोलबाग में मारे गए पार्षद गुरदीप पहलवान की बेटी हरसिमरत कौर को नियुक्ति पत्र सौंपा। पार्षद पहलवान की दो जून को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

पंजाब सरकार ने मृतक की बेटी को नौकरी देने का वादा किया था। इस अवसर पर सोनी ने कहा कि सरकार ने जो वादा किया था, आज उसे पूरा कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि स्वगीर्य पहलवान के बेटे को भी 18 वर्ष की आयु को प्राप्त करने पर सरकारी नौकरी दी जाएगी। सोनी ने हर महीने अपनी निजी आमदनी में से 20 हज़ार रुपए इस परिवार को आर्थिक सहायता देने का एलान किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख