ताज़ा खबरें
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी ने पंजाब के समन्वयक और अभिनेता गुरप्रीत सिंह वड़ैच को बठिंडा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए शनिवार को चार उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी की। 45 वर्षीय वड़ैच 'घुग्गी' के नाम से मशहूर हैं और कई फिल्मों में उन्होंने काम किया है। वह स्नातक हैं। बटाला के खोखर फौजियां गांव के निवासी वड़ैच फरवरी में आप में शामिल हुए थे और सुच्चा सिंह छोटेपुर को हटाकर उन्हें पंजाब में पार्टी का समन्वयक बनाया गया था। चुनाव टिकट बांटने के लिए कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए वीडियो क्लीप में दिखाए जाने के बाद छोटेपुर को समन्वयक पद से हटाया गया था। वड़ैच को बटाला सीट से उम्मीदवार बनाते हुए पार्टी ने इस कयास पर विराम लगा दिया है कि उन्हें मजीठिया विधानसभा क्षेत्र से राज्य के मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ मैदान में उतारा जा सकता है। आप ने कुछ दिनों पहले मजीठिया के खिलाफ किसी 'प्रमुख चेहरे' को मैदान में उतारने की घोषणा की थी। वड़ैच के अलावा आप ने कपूरथला सीट से 55 वर्षीय सुखवंत सिंह पड्डा को उम्मीदवार बनाया है। जबकि अबोहर सीट से अतुल नागपाल को टिकट दिया गया है। पार्टी ने यहां विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सुखविंदर सिंह मान को सार्दूलगढ़ से टिकट दिया गया है। इस सूची के साथ ही आप ने 102 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।

पंजाब में विधानसभा की कुल 117 सीटें हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख