ताज़ा खबरें
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन

बठिंडा: पंजाब के बठिंडा में हैरान करने वाली एक घटना सामने आई है। शादी समारोह में नशे में धुत एक व्यक्ति ने कथित रूप से मंच पर डांस कर रही एक नृत्यांगना को केवल इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसे नृत्य करने से मना किया गया। घटना के बाद से आरोपी फरार है। वहीं, शादी का माहौल मातम में बदल गया। यह घटना शनिवार रात यहां मौर में एक स्थानीय कमीशन एजेंट के बेटे के शादी समारोह में घटी जहां कुलविंदर कौर अपनी मंडली के साथ मंच पर नृत्य कार्यक्रम पेश कर रही थी। दूल्हे के दोस्त कथित तौर पर शराब के नशे में थे और हवाई फायरिंग कर रहे थे और मंच पर आकर नाचने की कोशिश कर रहे थे। दूल्हे के दोस्तों में से एक बिल्ला ने कथित तौर पर अपनी 12 बोर की बंदूक से गोली चला दी और गोली 22 साल की कुलविंदर के सिर में लगी। घटना के वीडियो फुटेज से पता चलता है कि कुलविंदर को काफी करीब से गोली मारी गई और वह वहीं धराशायी हो गई। बठिंडा के डीएसपी (मौर) दविंदर सिंह ने कहा, ‘कुलविंदर ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।’ बिल्ला समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

चारों आरोपी फरार हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख