ताज़ा खबरें
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज

बठिंडा: पंजाब के बठिंडा में हैरान करने वाली एक घटना सामने आई है। शादी समारोह में नशे में धुत एक व्यक्ति ने कथित रूप से मंच पर डांस कर रही एक नृत्यांगना को केवल इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसे नृत्य करने से मना किया गया। घटना के बाद से आरोपी फरार है। वहीं, शादी का माहौल मातम में बदल गया। यह घटना शनिवार रात यहां मौर में एक स्थानीय कमीशन एजेंट के बेटे के शादी समारोह में घटी जहां कुलविंदर कौर अपनी मंडली के साथ मंच पर नृत्य कार्यक्रम पेश कर रही थी। दूल्हे के दोस्त कथित तौर पर शराब के नशे में थे और हवाई फायरिंग कर रहे थे और मंच पर आकर नाचने की कोशिश कर रहे थे। दूल्हे के दोस्तों में से एक बिल्ला ने कथित तौर पर अपनी 12 बोर की बंदूक से गोली चला दी और गोली 22 साल की कुलविंदर के सिर में लगी। घटना के वीडियो फुटेज से पता चलता है कि कुलविंदर को काफी करीब से गोली मारी गई और वह वहीं धराशायी हो गई। बठिंडा के डीएसपी (मौर) दविंदर सिंह ने कहा, ‘कुलविंदर ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।’ बिल्ला समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

चारों आरोपी फरार हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख