ताज़ा खबरें
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने एक बार फिर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने इस मामले में आरोपी को कड़ी सजा दिलाने का अनुरोध किया है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने पीएम मोदी से अनुरोध किया था कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले, हालांकि, अभी तक उनके पत्र का जवाब नहीं आया है। सीएम ममता बनर्जी ने पत्र में लिखा,"मैंने इस मामले में अपराधियों को कड़ी सजा देने की आवश्यकता के बारे में बताया गया है। इस तरह के संवेदनशील मुद्दे पर आपकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।

सीएम ने पत्र में आगे लिखा,"महिला एवं बाल विकास मंत्री से जवाब प्राप्त हो गया है, जिसमें पत्र में उठाए गए मुद्दे की गंभीरता का बमुश्किल ही उल्लेख किया गया है। "मेरा मानना है कि इस सामान्य उत्तर को भेजते समय विषय की गंभीरता और समाज के लिए इसकी प्रासंगिकता को पर्याप्त रूप से नहीं समझा गया है। मैं इस क्षेत्र में हमारे राज्य द्वारा पहले से किए गए कुछ पहलुओं का भी उल्लेख करना चाहूंगी, जिन्हें उत्तर में अनदेखा किया गया है।"

बंगाल सरकार ने 10 विशेष पोस्को अदालतों को मंजूरी दी: ममता 

ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार ने 10 विशेष पोस्को अदालतों को मंजूरी दी है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य भर में 88 फास्ट-ट्रैक विशेष अदालतें और 62 पोस्को-नामित अदालतें चल रही हैं, जिनका पूरा वित्तपोषण राज्य सरकार करती है और निगरानी और मामले के निपटारे का पूरा प्रबंधन इन अदालतों द्वारा किया जाता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख