ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले की जांच सीबीआई कर रही है। गुरुवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि जहां तक ​​मुझे जानकारी है, मैं छात्रों को दोष नहीं दूंगी... घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम अब भी कहते हैं कि दोषियों को फांसी होनी चाहिए। हमने सारे दस्तावेज दे दिए हैं, जब तक हमारी पुलिस जांच कर रही थी, कुछ भी लीक नहीं हुआ।

बनर्जी ने कहा कि मेरी और बंगाल की जनता की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। यह बहुत बड़ा अपराध है और इसकी एक ही सजा आरोपियों को फांसी है। अगर अपराधी को फांसी होगी तभी लोगों को इससे सबक मिलेगा लेकिन किसी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए।

हंगामा करने वालों का छात्र आंदोलन से संबध नहीं

ममता बनर्जी ने कहा कि कल आरजी कर अस्पताल में जिन लोगों ने तोड़फोड़ और हंगामा किया है, उनका आरजी कर मेडिकल कॉलेज के छात्र आंदोलन से कोई संबंध नहीं है। वे बाहरी लोग हैं।

उन्होंने कहा, मैंने जितने वीडियो देखे हैं, मेरे पास तीन वीडियो हैं, जिनमें कुछ लोग राष्ट्रीय ध्वज पकड़े हुए हैं, वे भाजपा के लोग हैं। कुछ डीवाईएफआई के लोग हैं जो सफेद और लाल झंडे पकड़े हुए हैं।

मामला अब सीबीआई के हाथ में

सीएम ने कहा कि कल पुलिस पर भी हमला किया गया। मैं उन्हें (पुलिस) बधाई देना चाहूंगी कि उन्होंने धैर्य नहीं खोया। उन्होंने किसी को चोट नहीं पहुंचाई। अब मामला हमारे हाथ में नहीं है। यह सीबीआई के हाथ में है। अगर आपको कुछ कहना है तो सीबीआई को बताएं, हमें कोई आपत्ति नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख