ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच तकरार काफी बढ़ गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर जगदीप धनखड़ को ब्लॉक कर दिया है। ममता बनर्जी ने राज्यपाल को सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर ब्लॉक करने के पीछे अपनी मजबूरी बताई है।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ के साथ मतभेद पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा 'मुझे ट्विटर पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ को ब्लॉक करने के लिए मजबूर किया गया है। हर दिन वह सरकारी अधिकारियों को निशाना बनाने और धमकी देने वाले ट्वीट कर रहे थे जैसे कि हम उनके बंधुआ मजदूर हैं।' ममता बनर्जी ने कहा कि राज्यपाल मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक को धमका रहे हैं।

धनखड़ ने रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी थी और एक बार फिर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा था। राज्यपाल ने कहा था कि वह राज्य में मानवाधिकारों को कुचले जाने की घटनाओं और हिंसा की 'बाढ़' को नहीं देख सकते।

धनखड़ ने कहा था कि किसी भी प्रकार का 'अपमान' उन्हें अपने कर्तव्य पालन से विमुख नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि हिंसा एवं लोकतंत्र एक साथ नहीं चल सकते। उन्होंने सभी से अपील की कि वे शांति और अहिंसा के दूत बनें, जो राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

राज्पाल ने कहा था कि स्थिति ऐसी हो गई है कि मानवाधिकार उल्लघंन के आरोपों की जांच के लिए कोलकाता हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के अध्यक्ष को तथ्यान्वेषी समिति गठित करने का निर्देश दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख