ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: मिशनरीज ऑफ चैरिटी ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उसके किसी भी बैंक खाते को फ्रीज करने का आदेश नहीं दिया है। मिशनरीज ऑफ चैरिटी की ओर से ये बयान ऐसे समय में आा है जब सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय के बाद गृह मंत्रालय ने मदर टेरेसा की मिशनरीज ऑफ चैरिटी के सभी बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं।

इसको लेकर मदर टेरेसा द्वारा स्थापित चैरिटी ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि उसका विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) पंजीकरण "न तो निलंबित किया गया है और न ही रद्द किया गया है।" चैरिटी ने बयान में कहा, “हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि मिशनरीज ऑफ चैरिटी का एफसीआरए पंजीकरण न तो निलंबित किया गया है और न ही रद्द किया गया है। इसके अलावा गृह मंत्रालय ने हमारे किसी भी बैंक खाते पर रोक लगाने का आदेश नहीं दिया है।"

इससे पहले गृह मंत्रालय ने कहा कि एफसीआरए पंजीकरण के नवीनीकरण के लिए आवेदन को विदेशी योगदान विनियमन नियम 2011 के तहत पात्रता शर्तों को पूरा नहीं करने के लिए 25 दिसंबर को अस्वीकार कर दिया था।

गृह मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘‘मिशनरीज ऑफ चैरिटी से नवीनीकरण आवेदन को खारिज करने के फैसले की समीक्षा के लिए कोई अनुरोध नहीं मिला है।''

खुद किया था खातों को फ्रीज करने का अनुरोध

एफसीआरए के तहत मिशनरीज ऑफ चैरिटी का पंजीकरण 31 अक्टूबर, 2021 तक वैध था। गृह मंत्रालय ने कहा कि वैधता को 31 दिसंबर, 2021 तक बढ़ाया गया था। मंत्रालय ने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एमओसी के किसी भी खाते को फ्रीज नहीं किया। भारतीय स्टेट बैंक ने सूचित किया है कि एमओसी ने स्वयं एसबीआई को अपने खातों को फ्रीज करने का अनुरोध भेजा था।”

ममता बनर्जी ने किया था दावा

इससे पहले, ममता बनर्जी ने दावा किया कि केंद्र द्वारा मिशनरीज ऑफ चैरिटी के सभी बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया था। ट्विटर पर दुख व्यक्त करते हुए तृणमूल नेता ने कहा कि केंद्र के कथित आदेश के बाद कोलकाता स्थित चैरिटी समूह के 22,000 मरीजों और कर्मचारियों को बिना भोजन और दवाओं के छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा, "भले कानून सर्वोपरि है, लेकिन मानवीय प्रयासों से समझौता नहीं किया जाना चाहिए।"

भाजपा ने कहा- माफी मांगे सीएम ममता

इस पूरे मामले पर भाजपा ने बंगाल सीएम ममता बनर्जी से माफी मांगने को कहा है। राज्य में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "हमारी सीएम ने अनैतिक रूप से सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया। मेरी मांग बिल्कुल स्पष्ट है, उनको देश से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। ममता बनर्जी की मंशा पूरी तरह से मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण है।"

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख