ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने मंगलवार को दावा किया कि अगले 45 दिन में पूरे राज्य में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के झंडे फहराते दिखेंगे। संगमा हाल में कांग्रेस के 11 विधायकों के साथ ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी टीएमसी में शामिल हो गए थे।

संगमा ने कहा कि पूरा पूर्वोत्तर कांग्रेस का "सही विकल्प" चाहता है, जो ईमानदारी से भाजपा का मुकाबला कर सके और क्षेत्र के लोगों के हितों को बढ़ावा दे सके, और "अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) अध्यक्ष (ममता बनर्जी) वह ताकत हैं, जिनके पीछे उन्हें लामबंद होना चाहिये।

मेघालय के दो बार के मुख्यमंत्री रहे संगमा ने यहां टीएमसी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विधायकों का पार्टी में शामिल होने का निर्णय रातोंरात नहीं लिया गया था और उन्होंने लंबे समय तक इस बात पर विचार-विमर्श किया था कि राज्य के लोगों के हितों की रक्षा कैसे की जाए, 'जो कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के तहत संभव नहीं था।'

उन्होंने कहा, ‘‘ "हमारा निर्णय मेघालय, पूर्वोत्तर और पूरे देश में रुझान स्थापित करेगा। उनकी (ममता बनर्जी के) प्रतिबद्धता और शब्दों से, यह स्पष्ट है कि वह एकमात्र आकर्षित करने वाली शक्ति हैं।’’

उन्होंने कहा, 'यह एक कठिन निर्णय था, लेकिन यह समय की जरूरत थी। हम वास्तविक कार्य करना चाहते हैं, और राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहते हैं जो वर्तमान स्थिति में तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में ही संभव है।'

संगमा ने कहा, 'अगले 45 दिनों में आप हमारे राज्य के सभी हिस्सों में तृणमूल कांग्रेस के झंडे लहराते देखेंगे।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख