ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: बंगाल विधानसभा उपचुनाव की 3 सीटों के नतीजे आज (3 अक्टूबर) आने हैं, जिनके लिए मतगणना शुरू हो गई है। इन तीन सीटों में सबसे अहम भवानीपुर सीट है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से उम्मीदवार हैं। ओडिशा की पीपली सीट पर भी उपचुनाव का आज नतीजा आएगा। बंगाल की भवानीपुर सीट पर शुरूआती मतगणना में ममता बनर्जी आगे चल रही है।

गौरतलब है कि नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव हारने के बाद ममता बनर्जी इस सीट से चुनाव में खड़ी हुई हैं। यानी आज उपचुनाव के नतीजे में ममता बनर्जी के भाग्य का फैसला हो जाएगा। इसके अलावा, मुर्शिदाबाद जिले की समसेरगंज सीट और जांगीपुर सीट के उपचुनाव के नतीजे भी साथ ही जारी किये जाएंगे। वहीं, तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि ममता बनर्जी 50 हजार से अधिक वोटों के अंतर के साथ भवानीपुर सीट से जीतेंगी। इस पर भाजपा का कहना है कि भवानीपुर सीट पर उसकी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ममता बनर्जी को अच्छी-खासी टक्कर दे रही हैं। 30 सितंबर को निर्वाचण आयोग के अधिकारियों ने बताया था कि शाम पांच बजे तक भवानीपुर सीट पर 53.32 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले की समसेरगंज सीट और जांगीपुर सीट पर क्रमश: 78.60 प्रतिशत और 76.12 प्रतिशत का उच्च मतदान दर दर्ज की गई है। अप्रैल-मई के विधानसभा चुनाव के दौरान दो प्रत्याशियों की मौत के कारण इन दो सीटों पर चुनाव रद्द करना पड़ा था। इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 6,97,164 मतदाता पंजीकृत हैं। भवानीपुर सीट पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो बनर्जी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रियंका टिबरेवाल और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के श्रीजीब बिस्वास से है। निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता के रूप में बनर्जी ने इलाके के मित्रा संस्थान में अपना मत डाला।

बंगाल की तीन सीटों पर शुरू, ममता की किस्मत का होगा फैसला
पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना रविवार 8 बजे सुबह कोलकाता में शुरू हो गयी है। 30 सितंबर को भबानीपुर, जंगीपुरऔर शमशेरगंज सीट पर वोट डाले गए थे। जिनके नतीजे आज आने हैं। इसमें ममता बनर्जी भबानीपुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं।
भबानीपुर में 21, शमशेरगंज में 26 और जंगीपुर में 24 राउंड की मतगणना होनी है।

सीसीटीवी की निगरानी में होगी मतगणना
मतगणना परिसर में अधिकारियों को सिर्फ पेन और पेपर के इस्तेमाल की इजाजत होगी। सिर्फ रिटर्निंग अफसर और आर्ब्जवर को ही फोन इस्तेमाल करने की अनुमति होगी।

मतगणना के दौरान अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियां तैनात
पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। मतगणना के दौरान अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियों को तैनात किया गया है।

ओडिशा की पीपली सीट पर भी मतगणना शुरू

ओडिशा की पीपली विधानसभा सीट पर काउंटिंग शुरू हो गई है। पुरी शहर में हो रही मतगणना के लिए 5 प्लाटून सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख