ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: कोलकाता की हाई प्रोफाइल भवानीपुर विधानसभा सीट और मुर्शिदाबाद की जंगीपुर व शमशेरगंज विधानसभा सीटों पर गुरुवार को छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान संपन्न हुआ। शाम पांच बजे के आंकड़ों के मुताबिक भवानीपुर में 53.32-फीसद और जंगीपुर व शमशेरगंज में क्रमश: 76.12 व 78.60 फीसद वोट पड़े।

तीनों विधानसभा केंद्रों के विभिन्न बूथों पर शाम 6.30 बजे के बाद भी मतदाताओं की कतार लगी थी, इसलिए वोट प्रतिशत बढ़ना लाजिमी है। मतगणना 3 अक्टूबर को होगी। भवानीपुर में मतदान की गति बाकी दोनों सीटों की तुलना में काफी धीमी रही। सूबे में कुछ महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में यहां 61.79 फीसद वोट पड़े थे, जबकि 2016 के विधानसभा चुनाव में जंगीपुर में 83.82 व शमशेरगंज में 81.92 फीसद मतदान हुआ था।

भवानीपुर उपचुनाव में भाजपा के मुख्‍य चुनाव एजेंट कल्याण चौबे पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर उनकी कार के शीशे तोड़ दिए।

कल्याण चौबे ने बताया कि भवानीपुर में एक स्‍कूल में बने पोलिंग बूथ में उन्‍होंने जाली वोटिंग करते दो लोगों को पकड़ा था और पुलिस, केंद्रीय बलों को सूचित किया था। इसके बाद कुछ 8-10 बाइक सवारों ने मुझ पर और मेरी कार पर लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर के मित्रा इंस्टिट्यूशन में डाला वोट

भवानीपुर विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दोपहर करीब 3:00 बजे भवानीपुर के मित्रा इंस्टिट्यूशन में अपना वोट डाला। ममता हर बार इसी स्कूल में वोट डालती रहीं हैं। बता दें कि भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में ही ममता बनर्जी का आवास है।

बंगाल की हाई प्रोफाइल भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने बड़ा आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कुछ लोगों को वोट देने के लिए भुगतान कर रही है। टिबड़ेवाल ने कहा कि एक व्यक्ति ने मेरे सामने स्वीकार किया कि टीएमसी ने उसे वोट डालने के लिए 500 रुपये का भुगतान किया था। वह बांसड्रोनी से था। मैंने अधिकारियों को सूचित किया है।

तृणमूल नेता सायंदेव चटर्जी पर पोलिंग बूथ के अंदर वोट देते समय वीडियो बनाने का आरोप

भवानीपुर विधानसभा सीट पर मतदान के बीच भाजपा ने तृणमूल नेता सायंदेव चटर्जी पर पोलिंग बूथ के अंदर वोट डालते समय का वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। भाजपा ने इसकी तस्वीर भी जारी की है जिसमें साफ देखा जा रहा है कि तृणमूल नेता वोट डालते समय ईवीएम का वीडियो बना रहे हैं। भाजपा ने इसे चुनाव आयोग के निर्देशानुसार देशों का उल्लंघन बताते हुए शिकायत की है।

भाजपा के आइटी सेल के हेड व बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय
भाजपा नेता अमित मालवीय की भवानीपुर के लोगों से अपील- बाहर निकलें व अपने वोट करें और बंगाल की नियति की दिशा बदलें।

भवानीपुर में भाजपा नेता ने लगाया लाठी-डंडों से हमले का आरोप
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान दौरान दिन भर शांति बनी रही, लेकिन शाम तक माहौल खराब हो गया। भवानीपुर विधानसभा सीट पर पोलिंग के दौरान एक बूथ पर टीएमसी और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। यही नहीं इस दौरान भाजपा नेता कल्याण चौबे की कार में भी तोड़फोड़ की गई है। कल्याण चौबे को भाजपा की ओर से मुख्य इलेक्शन एजेंट की जिम्मेदारी भी दी गई है। कल्याण चौबे ने वाकये की जानकारी देते हुए कहा कि एक स्कूल में बने पोलिंग बूथ में दो लोग धोखाधड़ी से वोटिंग कराने की कोशिश कर रहे थे।

कल्याण चौबे ने कहा कि हमने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा था और पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी। इससे वे लोग भड़क गए। कुछ देर में ही 8 से 10 लोग बाइक से आए और मुझ पर डंडों और पत्थरों से भी हमला किया। उन्होंने मेरी कार में भी तोड़फोड़ की। हालांकि इससे पहले दिनभर भवानीपुर में मतदान शांति पूर्ण बना रहा। पश्चिम बंगाल में समसेरगंज, जंगीपुर और भवानीपुर समेत तीन विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। भवानीपुर सीट से ममता बनर्जी चुनाव मैदान में उतरी हैं। इस सीट से जीतना ममता बनर्जी के सीएम बने रहने के लिए बेहद जरूरी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख