ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद कथित हिंसा की जांच कर रही सीबीआई ने नंदीग्राम में ममता बनर्जी के इलेक्शन एजेंट रहे शेख सुफियान को गुरुवार को तलब किया है। नंदीग्राम में चुनाव परिणाम के बाद हिंसा के मामले में शेख को पूछताछ के लिए बुलाया है। ममता बनर्जी इस सीट पर चुनाव हार गई थीं।

रिपोर्ट के मुताबिक, मामला देबब्रत मैती पर हमले से संबंधित है। 3 मई को उन पर अज्ञात लोगों ने हमला किया था। 10 दिन बाद इलाज के दौरान मैती की अस्पताल में मौत हो गई थी। नंदीग्राम में ममता बनर्जी और भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था, जिसमें ममता को हार का सामना करना पड़ा था। 

बता दें कि टीएमसी नेता सुफियान ने ही ममता पर चुनाव प्रचार के दौरान कथित हमले की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच एजेंसी ने चुनाव बाद हिंसा के मामले में एक और हत्या संबंधी जांच शुरू की है।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सीबीआई ने अभी तक ऐसे 35 केस दर्ज किए हैं। 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख