कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ राज्य में सियासी हिंसा और तीखी जुबानी जंग में इजाफा हो गया है। सूबे के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को एक बार फिर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगे। उधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में बाहर से गुंडे लाए जा रहे हैं, जो शांति भंग करने की फिराक में हैं।
कूच बिहार जिले में भाजपा कार्यकर्ता का शव मिलने की घटना के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, ''मैं राज्य सरकार को लगातार कहता आ रहा हूं कि राजनीति और कानून व्यवस्था को अलग-अलग रखा जाए। कुछ अधिकारी हैं जो यही कर रहे हैं। वे राजनीतिक मशीनरी के तोपखाने और पैदलसेना बनना चाहते हैं। हमें राजनीतिक हिंसा रोकनी चाहिए।'' राज्यपाल ने कहा, ''पश्चिम बंगाल में लोगों को हिंसा के बिना निष्पक्ष चुनाव मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए मैं सबकुछ करूंगा। मुझे नतीजों से कुछ लेनादेना नहीं है, केवल कानूनी प्रक्रिया और वोटर की संतुष्टि चाहिए।''
इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग दूसरे राज्यों से गुंडों को ला रहे हैं ताकि 2021 विधानसभा चुनाव से पहले शांति भंग कर सकें। भाजपा ने ममता के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि देश के दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का टीएमसी सरकार स्वागत नहीं करती है, लेकिन बांग्लादेशी घुसपैठियों का बांह खोलकर स्वागत किया जाता है।
पोस्ता बाजार में जगधात्री पूजा की शुरुआत के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए बनर्जी ने लोगों से अपील की कि बाहरी लोगों को रोका जाए, जो राज्य में अशांति फैलाना चाहते हैं। ममता बनर्जी ने कहा, ''यदि कुछ गुंडे हमारे राज्य में आते हैं और आपको आतंकित करते हैं, आप सभी एकत्रित हो जाएं और उनका विरोध करें। मैं वादा करती हूं कि हम आपके साथ खड़े होंगे। हम शांति में विश्वास करते हैं, लेकिन कुछ लोग राज्य में चुनाव के दौरान दूसरों को आतंकित करने के लिए आते हैं। हम उन्हें यहां खुली छूट नहीं देंगे।''
इन बाहरियों को विभाजनकारी शक्ति बताते हुए बनर्जी ने कहा कि इन्हें हराने की जरूरत है। बनर्जी ने इससे पहले कई बार भाजपा पर निशाना साधते हुए इसे बाहरियों की पार्टी कहा था। ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी की बातें राज्य में भगवा पार्टी के उभार को लेकर बौखलाहट दिखाती हैं।