ताज़ा खबरें

नादिया: पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलिप घोष का एक वीडियो सामने आया है, जिसपर की विवाद हो सकता है। यह वीडियो नादिया जिले का है। जहां घोष एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान वहां एक रैली आई जो वहां से गुजरने की कोशिश कर रही थी जिसके रास्ते को उन्होंने मुड़वा दिया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि घोष लोगों को संबोधित कर रहे हैं। तभी एक एंबुलेंस वहां से गुजरने की कोशिश करती है। चूंकि रैली के कारण सड़क बंद थी इसलिए भाजपा नेता ने लोगों को एंबुलेंस का रूट डाइवर्ट (रास्ता बदलवाना) करने को कहा।

उन्होंने कहा कि रैली को बाधित करने के लिए यह तृणमूल कांग्रेस की रणनीति है। घोष को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'एंबुलेंस के रास्ते को बदल दो क्योंकि यहां पर हजारों लोग बैठे हुए हैं। वह (टीएमसी) ऐसा जानबूझकर कर रहे हैं। यह रैली को बाधित करने की उनकी रणनीति है।' इसके लिए भारी आलोचना का शिकार होने के बावजूद घोष ने माफी नहीं मांगी और कहा कि वे आगे भी ऐसा ही करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार ने उनकी जनसभा को बाधित करने के मकसद से ही एंबुलेंस भेजा था।

उनका दावा है कि एंबुलेंस खाली थी। घोष ने बाद में पत्रकारों से कहा कि पश्चिम बंगाल में एंबुलेंस के जरिए नशीली दवाओं और सोने की तस्करी की जाती है। इसके जरिए बमों और अपराधियों को एक से दूसरे स्थान पर भेजा जाता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख