ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दमकल व आवास मंत्रालय से इस्तीफा देने के बाद कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी ने गुरुवार को नगरनिगम के मेयर पद से भी इस्तीफा दे दिया। कोलकाता नगर निगम की चेयकपर्सन माला रॉय ने संवाददाताओं से कहा, उन्होंने एक प्रतिनिधि के द्वारा अपना इस्तीफा भेजा है। चटर्जी के इस्तीफे के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा, तृणमूल कांग्रेस अगले कदम का फैसला करेगी। शाम को पार्षदों की बैठक के बाद भविष्य की कार्रावाई पर विस्तृत जानकारी की घोषणा की जाएगी। चटर्जी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नेतृत्व वाली सरकार से इस्तीफा दे दिया था और उनसे पार्टी सुप्रीमो द्वारा मेयर पद छोड़ने के लिए कहा गया था।

पत्नी से विवादों के सार्वजनिक होने के बाद चटर्जी लगातार विवादित वजहों से सुर्खियों में हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख